पर सामाजिक व्यवस्था की जरूरत हो
तो मना नही कर पा रहा... ulimate greed at the cost of life... While championing life itself
अब भी
वही करना है🙏🏽
सम्पूर्ण veg🙏🏽🙏🏽
कुछ बोलूंगा तो हिल जाओगे🙏🏽
सोचोगए पागलपन आया है मुझपे
दंग रह जाओगे
Non veg खाने का सोच के
कितना निर्दयी हूं
की क्या पाप किया है
जो किसी प्राणी जीव आत्मा को खाने की नौबत आई मेरी
उस प्राणी के आखरी क्षण आंखों के सामने आने लगा है
उस जीव प्राणी की लाचार आंखे मुझे बचाने को देख रही - ऐसा भाव
ऐसे और बहुत से विचार जो मुझे एक पाप भरी मृत्यु की तरफ धकेल रही है मुझे
🙏🏽
यह बात सम्पूर्ण रूप से समझते हुवे
सम्पूर्ण रूप से जानते हुवे
कि, सौर्य ऊर्जा से प्रज्वलित veg items ही मनुष्य मात्र जीव के लिए सर्वश्रेष्ठ है
एकमात्र खुराक है सूर्य देव के ज्योत से पनपे veg items adequate है
सब ज्ञान से अभिभूत होते हुवे भी non veg से अपने को दूर नही कर पा रहा यह मेरे जीव प्राण को संकुचित कर रहा है 🙏🏽
किसी को यह बात नही बता पा रहा
मेरे दिल प्राण में जो ग्लानि है वह मुझे अंदर से खा रहा है
सही में खा रहा है
जीवित रहते हुए ही
उन प्राण की तरह feel कर रहा हूँ
जिनके अंतिम समय मे उन्हें समझ जाता है
की उनकी प्राण ली जाने वाली है और उनकी बेबसी उन मुहूर्तों में